महिला वेटरनरी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर देशभर में छाया मातम
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने महिला वेटरनरी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर आदेश दिया है कि इस घटना कि सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। देशभर में इस घटना के बाद आक्रोश है। वहीं, दूसरी तरफ एक आरोपी की मां ने कहा कि चाहेंं तो उसके बेटे को जिंदा जला दें। उसके साथ कोई रियायत नहीं बरती जाए। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि अब महिलाओं को खुद सक्षम बनना होगा और ऐसे अपराधियों को सजा देनी होगी। यह वह देश है, जहां नारी की पूजा होती है। वेटरनरी डॉक्टर के साथ जो कुछ हुआ, उसने पूरे देश को शर्मिंदा किया है।
इसी दौरान साइबराबाद पुलिस ने चार आरोपियों मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु को गिरफ्तार किया। सभी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर हैं, जिन्होंने शराब पीने के बाद 7 घंटे तक डॉक्टर के साथ दरिंदगी की थी। इसके बाद पीड़ित को शादनगर के बाहरी इलाके में जला दिया था।
POSTED BY
RANJANA