पीएम मोदी से मिले फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया लोकसभा क्षेत्र के भूमिगत पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है। इसका उपयोग करने से लोग बीमार हो रहे हैं। लगभग हर घर के किसी न किसी सदस्य के हाथ-पैर की हड्डियों में परेशानी है। पैरों में सूजन और दर्द की शिकायत तो लगभग हर शख्स को है।
इसी दौरान सांसद ने ‘हर घर नल और हर घर जल’ योजना के प्रथम चरण में फतेहपुर सीकरी को सम्मिलित करते हुए समुचित धनराशि अवमुक्त कर योजना के क्रियान्वयन की मांग की। इस पर प्रधानमंत्री ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया बल्कि जल शक्ति मंत्री से मुलाकात भी कराई।
POSTED BY
RANJANA