जाने इस महीने में कितने पड़ेगे व्रत, त्यौहार और अवकाश

अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है. इस महीने की शुरुआत ही सीता और राम के विवाह के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले व्रत विवाह पंचमी से हो रही है. आपको बता दे इस महीने कई व्रत, त्यौहार और अवकाश पड़ते हैं. इसके अतिरिक्त इस माह सूर्य ग्रहण और क्रिसमस जैसे बड़े त्यौहार भी पड़ रहे हैं. आइए जाने कब कौन सा त्योहारों और अवकाश पड़ रहा है.

1 दिसंबर – श्रीराम विवाह उत्सव, विवाह पंचमी, नागपूजा 2 दिसंबर – पंचम प्रारंभ, 3 दिसंबर – सूर्य सप्तमी, पंचक 4 दिसंबर – मासिक दुर्गाष्टमी, पंचक 5 दिसंबर – महानंदा नवमी, कल्पादी नवमी, पंचक 8 प्रभावशाली भारतीय महिलाएं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए 6 दिसंबर – डॉ. अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस, पंचक समाप्त 7 दिसंबर – पंचक समापन 8 दिसंबर – मोक्षदा एकादशी, मौनी एकादशी, गीता जयंती 9 दिसंबर – सोम प्रदोष व्रत, मत्यस्य द्वादशी, दान द्वादशी (उड़ीसा), भरणी दीप 10 दिसंबर – पिशाचमोचन श्राद्ध, कपर्दीश्वर महादेव दर्शन, कृतिका दीपम (दक्षिण भारत 11 दिसंबर – पूर्णिमा नाम, श्रीदत्त जयंती 12 दिसंबर – मार्गशीष पूर्णिमा, अन्नपूर्णा जयंती, त्रिपुर वैभव जयंती. 13 दिसंबर – पौष महीना शुरू 15 दिसंबर – गणेश संकष्टी चतुर्थी, पारसी अमर्दाद महीना शुरू 16 दिसंबर – धनु संक्रांति, खरमास शुरू 19 दिसंबर – कालाष्टमी 21 दिसंबर – पौष दशमी (जैन धर्म) 22 दिसंबर – सफला एकादशी व्रत, उत्तरायण प्रारंभ, सौर शिशिर ऋतु प्रारंभ 23 दिसंबर – सोम प्रदोष व्रत, अयन करिदिवस 24 दिसंबर- मासिक शिवरात्री व्रत, शिव चतुर्दशी व्रत 25 दिसंबर – क्रिसमस, दर्शवेला अमावस्या. 26 दिसंबर – पौष अमावस्या, जोर मेला शुरू (पंजाब) 27 दिसंबर – चंद्र दर्शन, मंडला पूजा 28 दिसंबर – जोर मेला समापन 30 दिसंबर – पंचक प्रारम्भ, विनायक गणेश चतुर्थी व्रत,

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *