देश के लिए दीपिका-अंकिता, ने सेमीफाइनल में पक्का किया कोटा
एशियन आर्चरी चैंपियनशिप के बाद भारत की स्टार आर्चर दीपिका कुमारी का एशियन कॉन्टिनेंटल ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन जारी है. दीपिका और अंकिता भकट ने महिला रिकर्व इवेंट के फाइनल में जगह बनाई और देश के लिए एक कोटा पक्का किया. इवेंट में टॉप थ्री खिलाड़ियों को ओलिंपिक कोटा दिया जाता है. दोनों खिलाड़ियों के सेमीफाइनल में पहुंचने से भारत के लिए कम से कम एक कोटा पक्का हो चुका है. बता दें कि भारतीय खिलाड़ी यहां निकटस्थ एथलीट के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं.
POSTED BY
RANJANA