सेंसेक्स 483 अंक गिरा निफ्टी में भी 145 प्वाइंट की आई गिरावट
शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन में 483 अंक गिरा और इसने 36,849.56 के निचले स्तर को छुआ। वहीं, निफ्टी में भी 145 अंक की गिरावट आई और यह 10,878.40 के निचले स्तर पर पहुंच गया।
सरकार ने शुक्रवार को 10 सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा की थी, जिसका असर मंगलवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर देखा जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक का शेयर अक्टूबर 2018 के बाद सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। पीएनबी का शेयर कारोबार के दौरान 8% तक गिर गया।
जून-तिमाही की जीडीपी ग्रोथ घटकर 6 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई। जुलाई में भी 8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ रेट पर असर पड़ा । मैनुफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंची तो वही अगस्त महीने में वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी रही। विश्लेषकों के मुताबिक, इन वजहों से बाजार में बिक्री बढ़ गई।
सेंसेक्स के 30 में से 23 और निफ्टी के 50 में से 41 शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में आईसीआईसीआई का शेयर 3.11%, टाटा मोटर्स का 2.96%, एनटीपीसी का 2.79%, टाटा स्टील का 2.74% और एचडीएफसी का शेयर 2.38% तक गिरा। वहीं, टेक महिंद्रा का शेयर 2.35%, एचसीएल टेक का 2.24%, येस बैंक का 1.93%, टीसीएस का 1.46% और हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 0.80% तक चढ़ा।