वीवो 5 साल पूरा होने पर दे रहा है धमाकेदार ऑफर
भारत में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने 5 साल पूरा होने पर धमाकेदार ऑफर्स दे रही है। कंपनी अपने इस साल लॉन्च हुए श्रेष्ठ स्मार्टफोन्स Vivo V17 Pro, Vivo V15 Pro, Vivo Z1 Pro, Vivo Z1x, Vivo U10 और Vivo S1 पर डील्स ऑफर कर रही है इसके अतिरिक्त हेडफोन्स एवं अन्य एक्सेसरीज पर भी डील्स ऑफर कर रही है। आपको बता दे 2014 में वीवो ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कदम रखा था। वीवो पहली ऐसी कंपनी है जिसने पॉप-अप सेल्फी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट वाले स्मार्टफोन्स सबसे पहले इंट्रोड्यूस किया है। वीवो का ये ऑफर 30 नवंबर तक जारी रहेगा।
POSTED BY
RANJANA