कैंसर रोगियों के इलाज के लिए 300 बेड वाले ‘शारदा ब्लॉक’ का किया उद्घाटन: रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वृन्दावन के रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित धर्मार्थ चिकित्सालय में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए अत्याधुनिक 300 बेड वाले ‘शारदा ब्लॉक’ का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया और कहा कि इस मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानन्द के ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ के मूल सेवा भाव को ध्येय बनाकर की गई थी.
इसी दौरान उन्होंने कहा, जिस प्रकार भगवान कृष्ण ने जन साधारण को उस समय के आतताईयों के अत्याचार से मुक्त कराने के लिए और लीलास्थली के लिए वृन्दावन को चुना था, उसी प्रकार रामकृष्ण मिशन ने भी गरीब और कष्टसाध्य रोगियों की सेवा करने के लिए इस हॉस्पिटल की स्थापना की थी.
POSTED BY
RANJANA