लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा, गोडसे की प्रशंसा बिल्क़ुल नहीं बर्दाश्त
लोकसभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा ‘देशभक्त’ बताए जाने के बाद उपजे विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, गोडसे की तारीफ बिल्क़ुल बर्दाश्त नहीं है, नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने की बात तो दूर मैं समझता हूं कि यदि देशभक्त मानने की किसी की सोच है.. तो इस सोच की ही हमारी पार्टी सरकार निंदा करती है. महात्मा गांधी हमारे आदर्श हैं.’
इसी दौरान उन्होंने कहा,गांधी जी पहले भी हमारे मार्गदर्शक थे, भविष्य में भी रहेंगे. उनकी विचारधारा उस समय भी प्रासंगिक थी, आज भी है और आने वाले समय में उनकी विचारधारा प्रासंगिक रहेगी.
POSTED BY
RANJANA