अब तक 70 लाख से ज्यादा जारी हुए फास्टैग: केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने कहा कि अब तक फास्टैग 70 लाख से ज्यादा जारी किए गए है. मंगलवार को सबसे ज्यादा 1,35,583 टैग की बिक्री हुई. यह एक दिन में बिक्री का सबसे उच्च स्तर है.
बता दे देशभर में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह कार्यक्रम को लागू किया गया ताकि बाधाओं को खत्म करके यातायात को सरल और शुल्क संग्रह को आसान बनाया जा सके. यह सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की प्रमुख पहल है.
POSTED BY
RANJANA