ऐतिहासिक प्रदर्शन दिखा कर ISSF वर्ल्ड कप में भारत ने जीता गोल्ड
आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल / पिस्टल) में अभूतपूर्व प्रदर्शन दिखते हुए युवा मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने शानदार वापसी करके 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता,भारत के ही अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल ने रजत पदक जीता.
आखिरी दिन भारत ने अधिकतम संभावित पदक अपने नाम किए. इस नतीजे के बाद भारत इस साल आईएसएसएफ विश्व कप के सभी चार चरण में शीर्ष पर रहा, जिसमें जूनियर विश्व कप शामिल है. भारत ने कुल 9 में से 5 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य अपने नाम किए.
किसी भी देश ने यहां एक से अधिक स्वर्ण पदक नहीं जीता है. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में दुनिया की नंबर एक निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने मिश्रित एयर राइफल में चौथा स्वर्ण जीता. अंजुम मौद्गिल और दिव्यांश सिंह पंवार ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
भारत इस साल आईएसएसएफ विश्व कप के चार चरणों में 22 पदक जीत चुका है, जिसमें 16 स्वर्ण शामिल है. इससे पहले भारत ने कुल 19 स्वर्ण जीते थे जिनमें से 11 राइफल में थे.