राजीव धवन ने हिंदुओं को बदनाम करने का चलाया अभियान
अयोध्या विवाद मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने कहा कि हिंदू का मतलब संघ परिवार होता है। कुछ दिनों पहले राजीव ने कहा था मुस्लिम कभी भी शांति भंग नहीं करते। सिर्फ हिंदू ही माहौल को खराब करते हैं। इसी सवाल का उत्तर देते हुए राजीव ने कहा कि वे संघ परिवार के लिए हिंदू शब्द प्रयोग करते हैं। सामान्य हिंदू के लिए नहीं। संघ के ही कई लोग हिंसा, लिंचिंग, लोगों की हत्या और मस्जिद तोड़ने जैसे कामों में शामिल हैं।
POSTED BY
RANJANA