पीएफ घोटाले के दोषियों की संपत्ति जब्त कर वसूलेंगे पाई-पाई: सीएम योगी
संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर बुलाए गए विधानमंडल के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों सदनों में सरकार की अवरोध में जुटे विपक्ष को चर्चा के माध्यम से कड़ा जवाब दिया।
इसी दौरान उन्होंने बिजली विभाग में हुए भविष्य निधि घोटाले के लिए अखिलेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया। कहा कि इसकी शुरुआत दिसंबर 2016 में की गई थी। सवाल किया कि पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के कार्यकाल को कौन सरकार बिना कैबिनेट की मंजूरी के बढ़ा रही थी? पीएफ घोटाले का मास्टरमाइंड पिछली सरकार का सबसे प्रिय अफसर था जिसे हमनें जेल में ठूंसा है। घोटाले के दोषियों को सजा तो मिलेगी ही, उनकी संपत्ति जब्त कर पाई-पाई वसूली जाएगी।
POSTED BY
RANJANA