कार्टोसैट-3 का काउंटडाउन इसरो ने किया शुरू
27 नवंबर श्रीहरीकोटा में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन कार्टोसैट-3 को लॉन्च किया जाएगा। इसे अंतरिक्ष में छोड़ने के लिए PSLV-C47 रॉकेट भी तैयार किया जा चुका है। कार्टोसैट-3 के साथ अमेरिका की 13 छोटी सैटेलाइट्स को भी अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। यह कार्टोसैट सीरीज का नौवां सैटेलाइट होगा। इसके लिए इसरो ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि कार्टोसैट-3 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू होता है।
POSTED BY
RANJANA