पीएम मोदी ने संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए दिया बयान
संविधान अपनाने की 70वीं वर्षगांठ पर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है। बता दे इसमें केंद्रीय मंत्री समेत दोनों सदनों के सदस्य मौजूद हैं। इस मौके पर संसद के सेंट्रल हाल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित हैं।
इसी दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ये हमारे देश के लिए ऐतिहासिक दिन हैं। 70 साल पहले हमने संविधान को अपनाया था। कुछ दिन और कुछ अवसर ऐसे होते हैं जो हमें अतीक के साथ बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस दौरान उन्होंने, 26/11 हमले में जान गंवाने वालों को श्रृद्धांजलि भी दी।
POSTED BY
RANJANA