भाजपा समाधान की जनक, कांग्रेस समस्‍या की जननी: पीएम मोदी

झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए माहौल बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू में जनसभा की, इसी दौरान उन्होंने कहा, कि जम्‍मू-कश्‍मीर में आर्टिकल 370 को वे पालते रहे। जानबूझकर इसे 70 साल से लटकाकर रखा। भाजपा ने इसके समाधान का वादा किया था, जिसे पूरा किया। भगवान राम की जन्‍मभूमि अयोध्‍या का विवाद भी इन लोगों ने दशकों से लटकाया हुआ था। कांग्रेस चाहती तो समाधान निकाल सकती थी, कांग्रेस ने वोट बैंक के फेर में अयोध्‍या को लटकाकर रखा। कांग्रेस ने दरार नहीं दीवार बना दी। एक भारत श्रेष्‍ठ भारत के लिए हम समर्पित हैं। एकता के मंत्र को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। रामजन्‍मभूमि विवाद अब हल हो गया है। सबको आनंद हो रहा है। भाजपा जो संकल्‍प लेती है, उसे पूरा करती है। एक-एक आदमी की मर्यादा भाजपा हमारी प्राथमिकता है।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *