अनिल अंबानी सहित 5 निदेशकों के इस्तीफे नामंजूर
रिलायंस कम्युनिकेशंस के कर्जदाताओं ने अनिल अंबानी और चार अन्य निदेशकों के इस्तीफ़ो को बैठक में नामंजूर कर दिए। इसी दौरान उनसे कहा गया है कि ऋण चुकाने में असमर्थ प्रक्रिया में रेजोल्यूशन प्रोफेशनल का सहयोग करें। बता दे अंबानी के अतिरिक्त छाया विरानी, रायना कराणी, मंजरी काकर और सुरेश रंगचर ने पिछले दिनों इस्तीफे की पेशकश की थी।
POSTED BY
RANJANA