अबचल समूह नाम की कंपनी ने डूबो दिए बैंक के 300 करोड़ रुपये

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में जांच एजेंसियों को एक ऐसी फर्जी कंपनी की जानकारी मिली है, जिसकी जानकारी केवल बैंक के अध्यक्ष और चेयरमैन को थी। इससे पहले एचडीआईएल के मालिकों ने कंपनी के हजारों करोड़ रुपये डूबो दिए थे। एचडीआईएल ने भी 44 से ज्यादा खातों को पासवर्ड से ऑपरेट किया था।

सूत्रों के अनुसार, अबचल समूह नाम की कंपनी ने भी बैंक में खाते खोल रखे थे। इस समूह ने बैंक से विभिन्न योजनाओं के लिए 300 करोड़ रुपये का लोन ले रखा था, जिसे चुकाया नहीं गया। कंपनी अपने बैंक खातों को पासवर्ड के माध्यम से ऑपरेट करती थी।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *