राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बराक ओबामा पर जासूसी करवाने का लगाया आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूर्व प्रेसिडेंट बराक ओबामा पर अपनी जासूसी करवाने का आरोप लगाया है। इसी दौरान ट्रम्प ने कहा, ओबामा प्रशासन ने 2016 में उनके चुनाव अभियान की जासूसी की। उन्होंने कहा कि ओबामा प्रशासन में आधुनिक समय के लिहाज से टैपिंग चाहे किसी भी तरह से हुई हो, लेकिन ट्रम्प-विरोधी साजिशें सबसे ऊंचे स्तर पर थीं।
ट्रम्प ने कहा, “हम उस वक्त सरकार का सामना कर रहे थे। वे हमारे अभियान की जासूसी कर रहे थे। मैंने इस बारे में बहुत पहले ही जानकारी दे दी थी। इस बारे में एक ट्वीट भी किया था, जिसमें कहा गया था कि वे मेरी बातों और बैठकों की टैपिंग कर रहे हैं।”
POSTED BY
RANJANA