सीएम मुख्यमंत्री योगी ने पीएफ घोटाले को लेकर की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि डीएचएफएल में फंसे पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों के पैसे की वसूली के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी। सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, कॉर्पोरेशन की ओर से आरबीआई को पहले ही पत्र लिखा जा चुका है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
डीएचएफएल का बोर्ड भंग होने और वहां आरबीआई का प्रशासक नियुक्त होने से पावर कॉर्पोरेशन से लेकर सचिवालय तक हलचल मची रही। कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों में डीएचएफएल में जमा पैसा डूबने की संदेह फैलता रहा और कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन तेज करने की घोषणा कर दी।
POSTED BY
RANJANA