लोकसभा से पास हुआ अमेंडमेंटेंट संशोधन बिल
अमेंडमेंटेंट की आड़ में हो रही धोखाधड़ी रोकने के लिए चिटफंड बिल, 2019 लोकसभा से पास हो गया है. सरकार ने सोमवार को लोकसभा में चिटफंड बिल, 2019 पेश किया था. अब यह बिल राज्य सभा में पेश किया जाएगा.
बता दे सरकार ने 1982 के चिटफंड बिल में बदलाव करने का फैसला लिया है. लोकसभा में इसी से जुड़ा बिल पेश किया गया है. बिल पारित होने के बाद चिटफंड कंपनियों का बेहतर रेगुलेशन हो सकेगा. उनमें बेहतर स्पष्टता हो सकेगी और चिटफंड के नाम पर धोखाधड़ी करना मुश्किल हो सकेगा.
POSTED BY
RANJANA