पीएमसी ने सैकड़ों डमी लोन से एचडीआईएल को दिए लोन
भारतीय रिजर्व बैंक ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया, कंपनी HDIL के सैकड़ों डमी लोन को छिपाने के लिए पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने खास तरह के कोड का इस्तेमाल किया था.
बता दे बैंक द्वारा दिए गए लोन का करीब 73 फीसदी हिस्सा हाउसिंग डेवपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिया गया था. एचडीआईएल अब दोषी हो चुकी है जिसकी वजह से वह पीएमसी का करीब 6,500 करोड़ रुपये का लोन फंस गया है.
POSTED BY
RANJANA