श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे से मिले विदेश मंत्री
श्रीलंका में गोताबाया राजपक्षे को नया राष्ट्रपति चुना गया, इसी दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर कोलंबो भी पहुंच गये और देर शाम तक उनकी राजपक्षे से मुलाकात हुईं।
बता दे विदेश मंत्री ने कोलंबो यात्रा का फैसला जल्दबाजी में लिया, लेकिन यह बताता है कि कूटनीतिक मोर्चे पर सरकार की सक्रियता कितनी बढ़ गई है। वर्ष 2015 में जब श्रीलंका चुनाव में सिरीसेना की सरकार बनी थी तो उनके विदेश मंत्री मंगल समरवीरा को पद संभालने के पांचवें दिन ही भारत आमंत्रित किया गया था। लेकिन इस बार स्वयं भारत के विदेश मंत्री कोलंबो पहुंचे हैं जो बदले हुए समीकरण को भी बताता है।
POSTED BY
RANJANA