प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, मोदी सरकार ने प्रदूषण को लेकर उठाए हैं कई कदम
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रदूषण दुनियाभर के लिए एक बड़ी समस्या है और ज्यादातर शहरों में कम-ज्यादा प्रमाण में है. लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं.
इसी दौरान उन्होंने कहा, प्रदूषण चार कारणों से होता है एक वाहन या यातायात की वजह से, दूसरा उद्योग की वजह से, तीसरा धूल की वजह से और चौथा कचरे के जलाने या पराली जलाने की वजह से. लेकिन दिल्ली में एक भौगोलिक फैक्टर भी है जिसकी वजह से प्रदूषण अधिक फैलता है. दिल्ली की रचना कटोरे जैसी है. इस वजह से हवा जाती है साथ ही कहा यातायात से प्रदूषण कम हो इसके बारे में मोदी सरकार ने कई फैसले लिए. ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे बनाया गया. वाहन प्रदूषण करते थे, ये गाड़ियां अब दिल्ली में आना बंद है
POSTED BY
RANJANA