केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, डबल इंजन की सरकार ने झारखंड की बदली फिजा
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार ने राज्य की फिजा बदली है। पार्टी को विश्वास है कि इस बार विधानसभा चुनावों में भाजपा 65 पार के लक्ष्य को पार करेगी। रांची मेंं भाजपा के मीडिया सेंटर के उद्घाटन के बाद मीडिया से मुखातिब जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी विकास के नारे पर चुनाव में जनता का विश्वास प्राप्त करेगी।
इसी दौरान उन्होंने कहा, कि पांच वर्षों के दौरान जनता ने विकास करने वाली सरकार को देखा है, वहीं लूट और घोटाले की सरकार को भी जनता देख चुकी है। एक ओर साफ-सुथरी सरकार देने वाली भाजपा है, और दूसरी तरफ राज्य को घोटालों से बदनाम करने वाले लोग हैं।
POSTED BY
RANJANA