अमेजन के सीईओ जेफ़ बेजोस ने कहा, भारत में कंपनी अच्छा कारोबार कर रही है
ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज अमेजन के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजॉस ने कहा है कि कंपनी भारत में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसी दौरान उन्होंने भारत में नियामकीय मोर्चे पर स्थिरता की उम्मीद जताई. बेजॉस से पूछा गया था कि डिजिटलीकरण को लेकर भारत की कुछ नीतियां क्या अमेजन के लिए चिंता का विषय हैं. बेजॉस ने कहा कि हम हमेशा चाहते हैं कि भारत में नियामकीय स्थिरता हो. जो भी नियमन हों समय के साथ उनमें स्थिरता आनी चाहिए. हम इसी की उम्मीद कर रहे हैं.
POSTED BY
RANJANA