शिवसेना ने लोकसभा में किसानों के मसले पर दिया स्थगन प्रस्ताव
महाराष्ट्र में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रही लड़ाई का असर अब दिल्ली में भी दिखने लगा है. जो शिवसेना पहले एनडीए का हिस्सा होकर मोदी सरकार का विरोध करती थी, अब वह औपचारिक रूप से विपक्ष का हिस्सा बन गई है. जिसका असर सोमवार को दिखा, शिवसेना ने लोकसभा में किसानों के मसले पर स्थगन प्रस्ताव दिया और संसद भवन के बाहर प्रदर्शन भी किया.
बता दे स्थगन प्रस्ताव से पहले शिवसेना ने सामना के जरिए किसानों का मुद्दा उठाया. उन्होंने मांग कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उन्हें 25 हजार प्रति हेक्टेयर रुपये का मुआवजा दिया जाए, जबकि अभी ये राशि मात्र 8 हजार रुपये तक है.
POSTED BY
RANJANA