महाराष्ट्र में सरकार पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने दिया बयान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में मुख्यमंत्री पद को लेकर चली लंबी उठपटक के बाद राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की संस्तुति कर दी. राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद एक तरफ जहां शिवसेना की ओर से लगातार बालासाहेब ठाकरे के स्मृति दिवस पर सरकार बनाने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी तरफ नई सरकार के गठन में जिस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की पृष्ठभूमि अहम मानी जा रही है, अब उसकी ओर से भी बयान आया है.
सूत्रों के अनुसार, नागपुर में कांग्रेस विधायक नितिन राउत के आवास पर एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने पहुंचकर कहा है कि सरकार बनाने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा. उन्होंने मध्यावधि चुनाव की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सरकार बनने में भले थोड़ा विलंब हो, लेकिन प्रदेश में 5 साल के लिए स्थायी सरकार बनाई जाएगी.
POSTED BY
RANJANA