भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश के लिए बने काल
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 150 रन पर ढेर हो गई. भारत ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. भारत को पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 5 विकेट गंवा कर 85 रन बनाए हैं.
आपको बता दे दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत बहुत खराब रही. सलामी बल्लेबाज इमरूल काएस एक बार फिर असफल रहे और छह रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने. काएस पहली पारी में भी छह रन पर आउट हुए थे. मेहमान टीम का स्कोर 16 रन ही हुआ था कि उसे दूसरा झटका लगा. इस बार ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंद डाली और शादमान इस्लाम (6) को पवेलियन की राह दिखा दी.
POSTED BY
RANJANA