गृहमंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लोदी रोड स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय जाकर तैयारियों का जायजा लिया है। शाह के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। गृहमंत्री ने बाद में अपने ट्विटर हैंडल पर इस दौरे की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और लिखा, देश को अर्धसैनिक बल के जवानों के अनुकरणीय वीरता पर नाज है।
इसी दौरान अमित शाह ने लिखा, सीआरपीएफ के जवान हर परिस्थिति में हमारे देश की रक्षा कर हमेशा अपने आदर्श वाक्य ‘सेवा और निष्ठा’ पर स्पष्ट उतरते हैं। मैं सीआरपीएफ जवानों के साहस और वीरता व उनके परिवारों को सलाम करता हूं।
POSTED BY
RANJANA