इन आसान तरीको से फ्रिज में फैली गंदी बदबू को करे दूर
काफी दिनों तक खाना स्टोर करके रखने, सब्जियों के खराब होने और खाना गिरने के बाद उसे साफ न करने की वजह से फ्रिज से गंदी बदबू आने लगती है। जिसे दूर करने के लिए हम उसे पानी से साफ कर देते हैं लेकिन फ्रिज को साफ और स्मेल फ्री रखने के लिए सिर्फ इतना करना काफी नहीं है, आइये बदबू को दूर करने और साफ़ रखने के लिए कुछ सरल तरीको के बारे में जाने?
बेकिंग सोडा, फ्रिज को साफ करते समय बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। थोड़ा सा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर, सॉफ्ट कपड़े से फ्रिज की सफाई करें।
आधा नींबू दिखाएगा जादू, फ्रिज से बदबू को दूर करने के लिए बेहतर होगा कि आप इसके अंदर हमेशा आधा कटा हुआ नींबू पानी में डालकर रखें।
नमक, एक कटोरी पानी में नमक डालकर उसे थोड़ा सा गर्म कर लें। इसके बाद साफ कपड़े को पानी में डुबोकर उससे फ्रिज को अच्छी तरह साफ कर लें।
फ्रिज की गंध को दूर करने के लिए आप संतरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे को छीलकर उससे छिलके को फ्रिज के अंदर रख दें।
POSTED BY
RANJANA