‘पिंक बॉल’है टेस्ट क्रिकेट में उत्साह लाने का नया तरीका : विराट कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. तो वहीँ इस दौरान टीम के पिंक बॉल से पहला टेस्ट खेलने की उम्मीद है और भारत के खिलाड़ियों को पिंक बॉल के खिलाफ बहुत कम अनुभव है. इसलिए टीम मैनेजमेंट ने इंदौर में प्रैक्टिस सेशन इसी गेंद से कराने का फैसला किया है. वहीँ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसे टेस्ट क्रिकेट में उत्साह लाने का एक नया तरीका बताया है.
साथ ही विराट कोहली ने कहा, ”मुझे लगता है कि यह टेस्ट क्रिकेट में उत्साह लाने का एक नया तरीका है. कल मैंने जिस पिंक गेंद के साथ खेला था, ऐसा लगा कि यह रेड बॉल की तुलना में बहुत अधिक स्विंग करती है.” आगे उन्होंने कहा, ”जब आप रेड बॉल से खेल रहे हों तो आपको अचानक पिंक बॉल से खेलने के लिए अतिरिक्त एकाग्रता की आवश्यकता होती है.”
POSTED BY : KRITIKA