मोदी राज में दूसरी बार लगा महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन
महाराष्ट्र में राजनीतिक हालात को देखते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. वहीँ महाराष्ट्र में पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ है. जबकि, केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद अब तक सात बार राष्ट्रपति शासन लगाया जा चुका है. यही नहीं आजादी के बाद से अभी तक भारत के अलग-अलग राज्यों में करीब 126 बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया है.
बता दे महाराष्ट्र में तीसरी बार राष्ट्रपति शासन 12 नवंबर 2019 को लगाया गया क्यूंकि 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत था, लेकिन सीएम पद पर दोनों के अड़ जाने के चलते सरकार नहीं बन सकी है.
साथ ही बता दें कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आने से बाद महाराष्ट्र पहला राज्य नहीं है, जब किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा हो. साल 2014 के बाद से देश के चार राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया जिसमें महाराष्ट्र, उत्तराखंड, अरुणांचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर राज्य भी शामिल हैं.
POSTED BY : KRITIKA