राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिया बयान
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही पायलट ने कहा, ‘‘हमारी सरकार का पूरा संकल्प है कि अधिक से अधिक नौकरियां दें ताकि राजस्थान के जो लाखों लोग बेरोजगार हैं, उनको उनकी शिक्षा व योग्यता के आधार पर रोजगार दिला सकें।’’ आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण आर्थिक संकट है, अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है और देश व राजस्थान में यही हाल है।
POSTED BY : KRITIKA