बीबीएयू के दीक्षांत समारोह में मेधावियों के बीच कुछ पंक्तियों का किया उल्लेख: विपिन रावत
थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मेधावियों के बीच युवाओं को असफलता से भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सीख देते हुए कहा, असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो तुम। कहां खामियां रह गईं, इस पर विचार करो तुम। मेहनत-लगन के साथ आगे बढ़े चलो तुम, फिर कभी पीछे मत देखो। हर नई चोटी पर परचम लहराए चलो तुम।’
इसी दौरान उन्होंने 23 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया। इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि डिक्की के संस्थापक अध्यक्ष व पद्मश्री मिलिंद कांबले को डीएससी की मानद उपाधि भी दी गई। कुलाधिपति प्रकाशचंद्र बरतुनिया ने समारोह की अध्यक्षता की।
POSTED BY
RANJANA