देश के बिजली सेक्टर की समस्याएं हुई विकराल
देश के बिजली सेक्टर की समस्याएं विकट होती जा रही है। अर्थव्यवस्था की सुस्ती से बिजली की मांग में भारी कटौती होने लगी है। ऐसे में देश के बिजली उत्पादन संयंत्रों ने भी अपने उत्पादन में भारी कटौती शुरु कर दी है। देश के केंद्र शासित प्रदेशों समेत 33 राज्यों में बिजली संयंत्र है, सूत्रों के अनुसार, इनमें से 23 राज्यों में बिजली उत्पादन अक्टूबर, 2018 के मुकाबले कम हुआ है।
स्थिति की गंभीरता इस बाद से समझी जा सकती है कि दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, केरल जैसे छह राज्यों में बिजली उत्पादन की कटौती 25 फीसद से ज्यादा है। पूरे देश में बिजली उत्पादन 12.88 फीसद घटी है। ऐसे में आश्चर्य नहीं कि देश में बिजली की मांग भी 12 फीसद घट गई है।
POSTED BY
RANJANA