शेन वॉटसन को किया गया ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त
पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को ‘ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन’ (एसीए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और उन्होंने कहा कि इससे उन्हें खेल की सेवा करने में मदद मिलेगी. वहीँ यह नियुक्ति एसीए की सोमवार की रात हुई वार्षिक आम सभा में की गई है.
बता दे 38 साल के वॉटसन ने अपनी नियुक्ति के बाद ट्वीट किया, ‘मैं एसीए का अध्यक्ष चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि भविष्य में इसकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण होगी. तो वहीँ मुझे उन लोगों के अहम कार्यों को आगे बढ़ाना है, जिन्होंने इससे पहले यह भूमिका निभाई थी. मैं यह मौका मिलने से बेहद उत्साहित हूं. इससे मुझे उस खेल को वापस कुछ देने में मदद मिलेगी जिसने मुझे इतना कुछ दिया है.’
POSTED BY : KRITIKA