अरविंद सावंत ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा शिवसेना को न्योता दिए जाने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। तो वहीँ उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात जारी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री एवं शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मोदी कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया है। वहीँ शरद पवार ने कहा है कि “मेरे पास किसी के इस्तीफे के बारे में कहने के लिए कोई शब्द नहीं है। हम एक ही बात कहेंगे कि जो भी फैसला लेना है वह कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद ही लिया जाएगा।”
साथ ही बता दे कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर फैसला नहीं हो पाया है। वहीँ एनसीपी ने कहा है कि कांग्रेस के निर्णय के बाद ही वह कोई फैसला लेगी। अब नजरें कांग्रेस की शाम चार बजे होने वाली उस बैठक पर टिक गई हैं जिसमें शिवसेना को समर्थन देने पर कोई निर्णय हो सकता है।
POSTED BY : KRITIKA