अजय देवगन की 100वीं फिल्म तानाजी पर शाहरुख खान ने दी बधाई
अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ उनके करियर की 100वीं फिल्म है. बता दे अजय देवगन ने साल 1991 में ‘फूल और कांटे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. अजय देवगन की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने उन्हें बधाई दी है. शाहरुख, अजय देवगन को अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं और उन्होंने अजय देवगन के लिए बढ़िया सा संदेश भी लिखा है.
तो वहीँ शाहरुख खान ने अजय देवगन के 100वीं मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”दोस्त अजय देवगन के आगे और 100 फिल्मों को लेकर आशान्वित हूं. एक ही साथ दो मोटरसाइकिल पर सवारी कर आप काफी लंबी दूरी तय कर चुके हैं और आगे बढ़ते रहें और तानाजी फिल्म के लिए शुभकामनाएं.”
POSTED BY : KRITIKA