नासा ने पेश किया पहला इलेक्ट्रिक विमान

नासा का पहला ऑल इलेक्ट्रिक एयरप्लेन एक्स-57 मैक्सवेल सामने आ गया है जिसे कैलिफोर्निया की एयरोनॉटिक्स लैब में बनाया गया है। बता दे इसमें इटली में निर्मित टेकनेम पी2006टी डबल इंजन प्रोपेलर लगे हैं। विमान का निर्माण 2015 से किया जा रहा था। वहीँ विमान का फ्लाइंग टेस्ट अगले साल होगा। विमान में लीथियम आयन बैटरी वाली 14 मोटरें लगने के बाद इसे लोगों के लिए सार्वजनिक करने की मंजूरी मिल गई है। बता दे विमान को एडवर्ड एयरफोर्स बेस कैलिफोर्निया में इसे सामने लाया गया और साथ ही विमान में भी दूसरी फ्लाइट की तरह पैंतरेबाजी करने की क्षमता होगी।

तो वहीँ बीते दो दशकों में एजेंसी के लिए काम करते हुए मैक्सवेल का यह पहला विमान होगा, जिसमें इंसान उड़ सकेगा। हालांकि निजी कंपनियां पहले से ही इलेक्ट्रिक विमान और हवाई टैक्सियां बना चुकी हैं पर नासा के एक्स-57 विमान को विकसित करने का मकसद बेहतर टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना और व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सरकार से प्रमाणपत्र हासिल करना है।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *