यूएन में राजदूत रहीं निकी हेली ने किया खुलासा
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत रहीं निकी हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर अपनी किताब में कई खुलासे किए हैं। तो वहीँ हेली ने बताया कि किस तरह व्हाइट हाउस में ट्रम्प के सहयोगी मंत्रियों ने ही राष्ट्रपति को देश-विदेश से जुड़े मामलों पर नजरअंदाज किया। हेली ने किताब ‘विद ऑल ड्यू रिस्पेक्ट’ में खुलासा किया है कि “पूर्व विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और व्हाइट हाउस में चीफ ऑफ स्टाफ रहे जॉन केली ने उनसे कुछ मुद्दों पर ट्रम्प को अनसुना करने के लिए भी कहा था।”
बता दे भारतीय मूल की निकी हेली ने पिछले साल अक्टूबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें जनवरी 2017 में यूएन में अमेरिका का राजदूत बनाया गया था। वहीँ ट्रम्प ने ट्वीट करके उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं।
POSTED BY : KRITIKA