अयोध्या फैसले के बाद उमा भारती पहुंची आडवाणी के घर
भाजपा नेता उमा भारती ने अयोध्या जमीनभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को धन्यवाद दिया तो वहीँ आडवाणी के आवास पर उनसे मिलने पहुंची उमा भारती ने कहा कि “मैं आडवाणी जी को धन्यवाद देने आई हूं क्योंकि वहीं है जिन्होंने छद्म धर्मनिरपेक्षता को चुनौती दी थी। आडवाणी जी की वजह से ही हम आज इस मुकाम तक पहुंच हैं। संसद में उन्होंने पहली बार तथ्यों के साथ राष्ट्रवाद बनाम छद्म धर्मनिरपेक्षता के बिंदु को उठाया और इस पर चर्चा शुरू की थी।”
साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला दिया है, हमने उसे स्वीकार किया। यह निश्चित रूप से हमारे इतिहास का एक बड़ा क्षण है।
POSTED BY : KRITIKA