अनिल अंबानी पर तीन चीनी बैंकों ने दर्ज किया मुकदमा
रिलांयस एडीएजी समूह के मालिक अनिल अंबानी पर तीन चीनी बैंकों ने 48.53 अरब रुपये का मुकदमा दर्ज किया है। इन बैंकों ने कहा है कि अनिल अंबानी की बंद हो चुकी कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन को 2012 में 66.03 अरब रुपये का कर्ज लिया था, जिसका भुगतान 2017 डिफॉल्ट कर गया था।
आपको बता दे जिन बैंकों ने आर-कॉम पर मुकदमा दर्ज किया है उनमें इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना शामिल हैं। यह मुकदमा लंदन की अदालत में किया गया है।
POSTED BY
RANJANA