मोदी ने यह सही कहा है कि हिमाचल उनका अपना प्रदेश है: पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट धर्मशाला के समापन समारोह में कहा, प्रदेश में कई अनुभव मिलते हैं। अमित शाह मौसम खराब होने की वजह यहां नहीं आ पाए, उनकी पूरी इच्छा थी कि वह हिमाचल आएं और इस आयोजन का हिस्सा बनें।
इसी दौरान उन्होंने कहा, हर क्षेत्र में प्रदेश अन्य राज्यों से आगे है, इसके पीछे मोदी और जयराम की सोच है। केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारें मिलकर काम कर रही हैं। मोदी ने यह सही कहा है कि हिमाचल उनका अपना प्रदेश है और निवेशकों के हित यहां सुरक्षित रहेंगे। प्रदेश ने अपनी पहली इन्वेस्टर मीट में बड़ी छलांग लगाई है। इन्वेस्टर्स मीट में 635 निवेशकों ने 92,818 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए।
POSTED BY
RANJANA