हथेली जितना छोटा है 10000mAh वाला पावर बैंक
स्टफकूल ने भारतीय बाजार में अपने नए पावर बैंक को लॉन्च कर दिया है। बता दे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10000 एमएएच कैपेसिटी वाला यह पावर बैंक हथेली के आकार जितना छोटा है। वहीँ कंपनी का कहना है कि यह सबसे छोटा पावर बैंक है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसका यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 18 वॉट पावर आउटपुट डिलीवर करता है।
साथ ही यह कम्पैटिबल डिवाइस को 50 से 70 गुना तक तेजी से चार्ज करता है। इस पावर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह आईफोन को 30 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। फिलहाल यह सिर्फ ब्लैक कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
आगे बता दे 10000 एमएएच कैपेसिटी वाले इस पावरबैंक की कीमत 1799 रुपए है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1399 रुपए में खरीदा जा सकता है। कीमत के हिसाब से भारतीय बाजार में इसका मुकाबला श्याओमी और रियलमी के पावरबैंक से देखने को मिलेगा।
POSTED BY : KRITIKA