तुलसी विवाह के बाद जरूर करे यह आरती
आज तुलसी विवाह है. हर साल तुलसी विवाह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन मनाया जाता है. बताया जाता है कि जो लोग कन्या सुख से वंचित होते हैं यदि वो इस दिन भगवान शालिग्राम से तुलसी जी का विवाह करें तो उन्हें कन्या दान के बराबर फल की प्राप्ति होती है. इस दिन से लोग सभी शुभ कामों की शुरुआत कर सकते हैं. इसी दौरान आरती के बिना मां तुलसी की पूजा अधूरी है. आइए जाने कौन है वह आरती
तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।
धन तुलसी पूरण तप कीनो,
शालिग्राम बनी पटरानी ।
पुष्पन की वर्षा बरसानी ।
छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन,
बिन तुलसी हरि एक ना मानी ॥
सभी सखी मैया तेरो यश गावें,
भक्तिदान दीजै महारानी ।
नमो-नमो तुलसी महारानी,
तुलसी महारानी नमो-नमो
तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो।
POSTED BY
RANJANA