होटल में शिफ्ट किए शिवसेना के विधायक, गवर्नर से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की डेडलाइन खत्म होने के कुछ घंटों पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बता दे एक तरफ शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने मीटिंग के बाद विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया है तो वहीँ दूसरी और बीजेपी के नेता भी गवर्नर से मिले हैं। सूबे में सरकार गठन को लेकर अगले कुछ घंटे अहम हो सकते हैं।
बता दे इस बीच ठाकरे परिवार के निवास स्थान ‘मातोश्री’ में शिवसेना विधायकों की उद्धव ठाकरे के साथ अहम बैठक हुई थी और मीटिंग के बाद शिवसेना विधायकों को रंग शारदा होटल शिफ्ट किया गया है। पार्टी का कहना है कि उसके विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा सकती है। पार्टी यह आशंका अपने मुखपत्र सामना में भी जता चुकी है।
साथ ही गवर्नर से मिलने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने एक बार फिर से गठबंधन सरकार बनने की बात दोहराते हुए कहा, ‘इस चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने बीते 5 साल तक सरकार चलाने वाले बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया है।”

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *