प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मामले को लेकर मंत्रियों के साथ की बैठक
अयोध्या मामले में 17 नवंबर से पहले कभी भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको देखते हुए मंत्रियों के साथ बैठक की। इसी दौरान उन्होंने अपने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे इस मामले में गैरजरूरी या विवादग्रस्त बयान न दें, साथ ही कहा है कि मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र जाएं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करें।
वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस ने तय किया है कि वह अयोध्या फैसले से पहले लेफ्ट पार्टियों, तृणमूल कांग्रेस, सपा और राजद समेत अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करेगा। इसके अलावा संघ मुस्लिम सांसदों-विधायकों से भी चर्चा करेगा। 5 नवंबर को भी संघ और भाजपा नेताओं ने कई मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की थी।
POSTED BY
RANJANA