अगले सीजन में होगा नो बॉल के लिए अलग से अंपायर : आईपीएल 2020
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया है की आईपीएल के अगले सीजन में पावर प्लेयर नियम लागू नहीं होगा। तो वहीँ मैच के दौरान नो बॉल देखने के लिए एक अलग से अंपायर होगा, जो मैदानी अंपायरों को इसकी जानकारी देगा। बता दे पिछले सीजन में मुंबई और बेंगलुरू के मैच में अंपायर एस रवि मलिंगा की नोबॉल को नहीं देख सके थे। इस कारण बेंगलुरू हार गई थी।
साथ ही मैच के बाद बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने खराब अंपायरिंग को लेकर सवाल उठाए थे। वहीं, राजस्थान के खिलाफ मैच में नो बॉल विवाद के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान में घुसकर अंपायरों से बहस करने लगे थे तो वहीँ बोर्ड ने इन्हीं विवादों के ध्यान में रखकर यह नियम बनाया है।
POSTED BY : KRITIKA