अशोक गहलोत ने महिलाओं के घूंघट को लेकर दिया बड़ा बयान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं के घूंघट को लेकर बड़ा बयान दिया है. तो वहीँ गहलोत ने महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं के घूंघट का रिवाज जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रनिर्माण में महिलाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है.

बता दे गहलोत ने जयपुर में हो रहे महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम कहा कि ”आज भी कुछ ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के चेहरों को घूंघट से ढकने का रिवाज है. समय तो ​बदल गया है लेकिन अभी भी घूंघट का प्रचलन गावों में है.” आगे गहलोत ने कहा कि ”महिलाओं को घूंघट में रखना सही नहीं है. घूंघट के अस्तित्व के साथ महिलाएं आगे नहीं बढ़ सकती हैं. जब महिलाओं के चेहरे को ढकने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा तभी वह आगे आ पाएंगी और राष्ट्र-निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकेंगी.” साथ ही गहलोत ने कहा कि ”महिलाएं सशक्त हैं और महिलाओं के पास समाज में बदलाव लाने की क्षमता है.”

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *