आरएसएस चीफ मोहन भागवत से मिले देवेन्द्र फडणवीस
महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच गतिरोध अभी भी खत्म नहीं हुआ है। दोनों दलों के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान बढ़ गई है।
वही, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर पहुंचकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान उन्होंने राज्य में सरकार के गठन को लेकर चर्चा की।
इसी दौरान राज्य भाजपा की कोर कमेटी की बैठक के बाद पार्टी के नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उन्हें शिवसेना के प्रस्ताव का इंतजार है। मगर, मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर कहा कि मुख्यमंत्री तो उनकी पार्टी का ही होगा।
POSTED BY
RANJANA